Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSolution Day Held in Shrawasti District Magistrate and SP Address Public Grievances

समाधान दिवस की शिकायतों को समय से निस्तारित करना जरूरी

Shravasti News - श्रावस्ती में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने लोगों की शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 28 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती,संवाददाता। शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में थाना सोनवा में लोगों की शिकायतें सुनीं गईं। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर त्वरित निस्तारित करें। भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों का राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण करें। बालिकाओं व महिलाओं की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की शिकायतों का संज्ञान लेकर तुरंत मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करें और उसकी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से सूचित भी किया जाय। ताकि शासन के निर्देशानुसार जीरो टालरेंस नीति के तहत लोगों को न्याय दिलया जा सके। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सोनवा, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, बीट निरीक्षक, बीट कांस्टेबल सहित फरियादी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें