ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती:गलत सूचना देने पर दी जेल भेजने की चेतावनी

श्रावस्ती:गलत सूचना देने पर दी जेल भेजने की चेतावनी

गिरंटबाजार। जमुनहा एसडीएम आरपी चौधरी को ग्राम इमलिया करनपुर के किसी व्यक्ति ने फोन कर खुद को गांव का कोटेदार बताया। व्यक्ति ने एसडीएम को सूचना दी कि गांव में छह लोग मुंबई से लौटे हैं और घर में ही...

श्रावस्ती:गलत सूचना देने पर दी जेल भेजने की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीThu, 09 Apr 2020 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरंटबाजार। जमुनहा एसडीएम आरपी चौधरी को ग्राम इमलिया करनपुर के किसी व्यक्ति ने फोन कर खुद को गांव का कोटेदार बताया। व्यक्ति ने एसडीएम को सूचना दी कि गांव में छह लोग मुंबई से लौटे हैं और घर में ही छिपकर रह रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम पुलिस टीम के साथ इमलिया करनपुर कोटेदार जावेद अहमद के घर पहुंच गए और बाहर से आने वाले लोगों को बुलाने को कहा। इस पर कोटेदार ने कहा कि हमने आपको फोन नही किया है। इस पर एसडीएम ने उसी नम्बर पर फोन मिलाया तो सूचना देने वाले की पहचान गांव निवासी दिलबहार के रूप में हुई। साथ में मौजूद रहे गिरंट चौकी इंचार्ज राजीव मिश्रा ने आरोपी को पकड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया। इस पर गांव के बहुत से लोगों ने एसडीएम से दिलबहार को माफ करने का निवेदन किया। ग्रामीणों के कहने पर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। लेकिन साथ में चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसा किया तो निश्चित रूप से जेल भेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें