श्रावस्ती:भारत-नेपाल सीमा पर डेढ़ करोड़ की ब्राउन शुगर के तस्कर गिरफ्तार
जमुनहा। हिन्दुस्तान संवाद पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लायी जा रही डेढ़...
जमुनहा। हिन्दुस्तान संवाद
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लायी जा रही डेढ़ करोड़ की अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा से बरामद की। बरामद ब्राउन शुगर को जब्त कर टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी ई कम्पनी कोदिया के प्रभारी निरिक्षक लालजी गरवाव मल्हीपुर थाना प्रभारी निरिक्षक दद्दन सिंह एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सोमवार की देर शाम सरहद की निगहबानी करने को गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से भारत-नेपाल के सरहद से होते हुए अवैध मादक पदार्थ लाये जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम के जवानों ने भारत नेपाल सीमा के पास नाकाबंदी कर दी। देर रात करीब 10 बजे सरहद पर स्थित पिलर संख्या 643/1 से होकर एक संदिग्ध भारत आता दिखाई दिया। वह भारतीय क्षेत्र में बरगदहा के डिलवा गांव के पास पहुंचा था। तभी जवानों ने उसे आवाज देकर रुकने को कहा। आवाज सुनते ही व्यक्ति वापस नेपाल की ओर भागने लगा। लेकिन चौकस जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इस पर टीम ने बरामद ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई। तस्कर की पहचान जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट के ग्राम इमामगंज निवासी कासिम अली पुत्र हासिम अली के रुप में हुई। तस्कर को मल्हीपुर थाने लाकर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एसएसबी किशोर प्रकाश निगम, दिनेश कुमार कमरे, कांस्टेबल महेश कुमार, अजय कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, आनन्द थापा, पुलिस जवान उपनिरिक्षक विक्रमादित्य, कांस्टेबल सचिन सिंह आदि शामिल रहे।
