ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती: शिक्षक समाज में परिवर्तन लाने का उठाएं बीड़ा: एबीएसए

श्रावस्ती: शिक्षक समाज में परिवर्तन लाने का उठाएं बीड़ा: एबीएसए

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद सेमरी चकपिहानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक अभिभावक...

श्रावस्ती: शिक्षक समाज में परिवर्तन लाने का उठाएं बीड़ा: एबीएसए
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीSat, 20 Feb 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद

सेमरी चकपिहानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक अभिभावक चौपाल का आयोजन किया गया। साथ ही एबीएसए ने विद्यालय में पुस्तकालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरी चकपिहानी में शनिवार को पुस्तकालय एवं अभिभावक शिक्षक चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुस्तकालय का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी अखिलेश यादव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मिशन प्रेरणा को जन-जन की प्रेरणा बनाने की जरूरत है। अभिभावकों एवं शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों में समाज को परिवर्तन की राह पर ले जाने की क्षमता विद्यमान है। जरूरत है कि वे अपनी क्षमता का आकलन कर उसके अनुरूप छात्रों को शिक्षित करें। क्योंकि यदि विद्यालय में छात्र संस्कारवान, ज्ञानवान होगा तो उसकी तरक्की होगी ही साथ ही आसपास का वातावरण भी महक उठेगा। उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मदारी शिक्षकों की है उतनी ही अभिभावकों की भी है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों का नियमित मार्गदर्शन करें व यह अवश्य देखें की बच्चा क्या पढ़ रहा है। नियमित निगरानी करने से बच्चे के भीतर अनुशासन की भावना पैदा होगी। वरिष्ठ शिक्षक अशोक पाठक ने पढ़ाई कर लो बाबू गीत के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पुस्तकालय खुलने से छात्रों को कई तरह की पुस्तकें पढ़ने को मिलेंगी। जिससे उनके ज्ञान की वृद्धि होगी। इस मौके पर अनूप श्रीवास्तव, डॉ. गौरव, संतोष मिश्रा, सोनू यादव, संकुल शिक्षक करुणाकर पांडेय, प्रधानाध्यापक विभा पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें