तेजी से कटान कर रही राप्ती, टंडवा गांव में कई घर नदी में समाए
इकौना तहसील के टड़वा गांव में राप्ती नदी के कटान से कई घर नदी में समा चुके हैं। विधायक राम फेरन पांडेय और डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने प्रभावितों से मुलाकात कर राहत कार्यों का जायजा लिया। सरकार ने कटान...
इकौना। इकौना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगरावलगढ़ी का गांव टड़वा राप्ती नदी के किनारे बसा है। यहां राप्ती तेजी से कटान कर रही है और अब तक कई लोगों के घर नदी की धारा में समा चुके हैं। वहीं जिनके घर कटान की जद में हैं वह खुद अपने हाथों से आशियाना तोड़ रहे हैं। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय व डीएम अजय कुमार द्विवेदी रविवार को अन्य अधिकारियों के साथ टड़वा गांव पहुंचकर कटान पीड़ितों से मुलाकात की। विधायक व डीएम ने उनका कुशलक्षेम जाना तथा किन लोगों के घर कटे चुके हैं और किनके घर कटान की जद में हैं इसकी जानकारी ली। साथ ही राप्ती के किनारे पहुंचकर कटान का जायजा लिया। विधायक राम फेरन पांडेय ने मौके पर ही फोन कर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव को अवगत कराया और बचाव के लिए पहल करने की अपील की। विधायक ने लोगों को अश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन उनके साथ है। कटान से क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन कर उन्हें क्षति पूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिनके पास अन्य स्थानों पर घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उन्हें पट्टा बनाकर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने एसडीएम, बाढ़खंड अभियंता से बात कर समस्या का समाधान करने को कहा। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कटान के जो भी कार्य हैं उन्हें तत्काल करया जाय। जिनलोगों के पास राशन आदि की समस्या नहीं है उन्हें राशन मुहैया कराया जाय। डीएम ने अश्वासन दिया कि कटान से प्रभावित लोगों को सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है। शेष लोगों को अगले चौबीस घंटों में सहायता राशि मुहैया करा दी जाएगी। बाढ़ से पूर्व में तीन व्यक्तियों के मकान बह गए थो। जिसमें चम्पा देवी पत्नी गोबरे, राजू पुत्र राम नरेश, सुखराम पुत्र रामहेत को 1.20 लाख रुपये प्रत्येक को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कटान पीड़ितों के सुख दुख में साथ है। हर संम्भव मदद दी जाएगी। इस मौके पर इकौना एसडीएम ओम प्रकाश, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड दिनेश कुमार तिवारी, तहसीलदार विपुल सिंह, थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडेय, बिन्नू तिवारी, बृजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।