ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती : प्रभारी मंत्री ने मधवापुर घाट व लक्ष्मणपुर बैराज का लिया जायजा

श्रावस्ती : प्रभारी मंत्री ने मधवापुर घाट व लक्ष्मणपुर बैराज का लिया जायजा

श्रावस्ती। संवाददाता जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का...

श्रावस्ती। संवाददाता
 जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का...
1/ 2श्रावस्ती। संवाददाता जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का...
श्रावस्ती। संवाददाता
 जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का...
2/ 2श्रावस्ती। संवाददाता जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का...
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीTue, 22 Jun 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राप्ती की कटान का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्य की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को राप्ती के घटते-बढ़ते जलस्तर पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।

जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राज्यमंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने मंगलवार को तहसील जमुनहा के मधवापुर घाट का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग व बाढ़ कार्य खण्ड के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बनाकर ठोस व्यवस्था की जाए जिससे मधवापुर घाट की सड़क को कटने बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसकी विशेष निगरानी रखी जाए और मरम्मत कार्य तेजी से जारी रखा जाए ताकि लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाये। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बन्धों व स्परों का निरीक्षण कर लें यदि कोई समस्या हो तो उसका दुरुस्तीकरण कराएं। इसके बाद प्रभारी मंत्री लक्ष्मणपुर राप्ती बैराज पहुंचे यहां उन्होंने नदी जल के स्तर का मुआयना किया तथा बढ़ते-घटते जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखते रहने का निर्देश दिया। जानकारी लेने पर डीएम टीके शिबु ने बताया कि जिले में 18 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। सभी बाढ़ चौकी पर स्वास्थ्य टीम तैनात किर दिया गया है। बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के साथ ही यदि बाढ़ के दौरान सर्प दंश की घटना होने पर टीम की ओर से इलाज मुहैया कराया जा सकेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पहले से ही कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिले में एनडीआरएफ की 11 बटालियन टीम बनारस से जिले में आ चुकी है। इस टीम में चार मोटरबोट, 16 लाइफबाय रिंग, 24 लाइफ जैकेट, एक टावर लाइट, 12 कटिंग यंत्र, एक आपदा प्रबन्धन किट तथा एक शेल्टर टेण्ट मौजूद है। ये कम्पनी वर्षा ऋतु तक जिले में ही रहेंगी तथा सम्भावित आपदा आने पर मदद के लिए तैयार होंगी। डीएम ने बताया कि जिले के कुछ ऐसे गांव हैं जहां बाढ़ आने की प्रबल सम्भावना रहती है। इन गांवों में निवास करने वाले 910 व्यक्तियों की सूची बनायी गई है। जो सम्भावित आपदा आने के दौरान पहले ही उनके नम्बर पर सन्देश भेज कर अलर्ट कर दिया जायेगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने राप्ती बैराज स्थित गेस्टहाउस पहुंच कर पौधरोपण किया। इसके अलावा उनके साथ मौजूद जिलाधिकारी, श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कैराती ने भी पौधे रोपे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण का शुद्ध रहना आवश्यक है और पौधों की उपस्थिति से ही पर्यावरण शुद्ध रह सकता है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर एसडीएम प्रवेन्द्र कुमार, सीएमओ डा. एपी भार्गव, अवधेश पाण्डेय, रणवीर सिंह, शंकर दयाल पाण्डेय, रमन सिंह, बीडीओ जितेन्द्र नाथ दूबे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें