ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती: खंगाले गए श्रावस्ती के होटल और मठ मंदिर

श्रावस्ती: खंगाले गए श्रावस्ती के होटल और मठ मंदिर

कोरोना के प्रकोप को देखते मंगलवार को बौद्धस्थली श्रावस्ती के होटलों और मठ मंदिरों को खंगाला गया। इसके साथ ही विदेशी यात्रियों को रात में रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम...

कोरोना के प्रकोप को देखते मंगलवार को बौद्धस्थली श्रावस्ती के होटलों और मठ मंदिरों को खंगाला गया। इसके साथ ही विदेशी यात्रियों को रात में रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम...
1/ 2कोरोना के प्रकोप को देखते मंगलवार को बौद्धस्थली श्रावस्ती के होटलों और मठ मंदिरों को खंगाला गया। इसके साथ ही विदेशी यात्रियों को रात में रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम...
कोरोना के प्रकोप को देखते मंगलवार को बौद्धस्थली श्रावस्ती के होटलों और मठ मंदिरों को खंगाला गया। इसके साथ ही विदेशी यात्रियों को रात में रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम...
2/ 2कोरोना के प्रकोप को देखते मंगलवार को बौद्धस्थली श्रावस्ती के होटलों और मठ मंदिरों को खंगाला गया। इसके साथ ही विदेशी यात्रियों को रात में रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम...
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीTue, 17 Mar 2020 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के प्रकोप को देखते मंगलवार को बौद्धस्थली श्रावस्ती के होटलों और मठ मंदिरों को खंगाला गया। इसके साथ ही विदेशी यात्रियों को रात में रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम ने विदेशी यात्रियों को कोरोना से बचाव का तरीका बताया।

बौद्धस्थली श्रावस्ती में कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। श्रावस्ती में करीब 200 विदेशी यात्री प्रतिदिन आते हैं। लेकिन कोरोना के भय से यात्रियों के श्रावस्ती के होटलों में रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सावधानी के लिए सीएचसी इकौना के अधीक्षक डा. अजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम मंगलवार सुबह से ही श्रावस्ती के मठ मंदिरों और होटलों की जांच पड़ताल करती रही। टीम के लोगों ने होटल और मंदिर संचालकों को सावधान रहने के लिए कहा। इसके साथ ही विदेशी लोगों के साथ अधिक मेल जोल बढ़ाने और साथ रहने से मना किया। इसके साथ ही मंदिरों में मौजूद विदेशी लोगों को कोरोना से बचाव का तरीका भी बताया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरियाई मंदिर में श्रीलंका और थाईलैंड के 128 यात्री, वर्मा मंदिर में मंगलवार को श्रीलंका के 22 तीर्थ यात्री मिले। इन यात्रियों को वापस भेज दिया गया। वहीं श्रीलंका गेस्ट हाउस में रुके श्रीलंका के 111 यात्रियों को मंगलवार को वापस भेज दिया गया। इसी तरह से अशोक बौद्ध गेस्ट हाउस में मौजूद 40 तीर्थ यात्रियों को भी मंगलवार को श्रावस्ती छोड़ने का निर्देश दिया गया।

अधीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि विपश्यना सेंटर में 35 विदेशी कल्पवास कर रहे हैं। जिनसे बातचीत करके दुभाषिये के माध्यम से कोरोना के बारे में समझाया गया। विदेशियों को सर्दी, बुखार ,जुखाम होने पर तुरंत सीएचसी इकौना आने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि कल्पवास में 29 भारतीय लोग भी हैं। विपश्यना सेंटर के प्रबंधक बाबूराम यादव ने बताया कि कल्पवास कर रहे तीर्थ यात्री 15अप्रैल को समापन के बाद अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे। अधीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि श्रावस्ती के निक्को लोटस होटल, पवन होटल, रेजीडेंसी होटल सहित सभी होटल बंद कर दिया गया है । सभी होटलों के गेट के सामने बंद होने की सूची लगा दी गई है। इस मौके पर डॉक्टर अनिल त्रिपाठी ,डाक्टर डा शनिदेव सिंह , अब्दुल हन्नान, चौकी प्रभारी अनिल दीक्षित मयफोर्स मौजूद रहे ।

एएसपी और एसडीएम ने भी मंदिरों और होटलों की जांच

संपूर्ण समाधान दिवस में इकौना पहुंचे एएसपी बीसी दूबे ने एसडीएम राजेश मिश्र के साथ श्रावस्ती के मठ मंदिरों और होटलों की जांच की। अधिकारियों ने होटल संचालकों को चेतावनी दी कि यदि विदेशियों को रात में रोकें तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें। इसके अलावा अपनी ओर से भी सावधान रहें। किसी भी प्रकार की जानकारी छिपाने का प्रयास किया गया जो थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। अधिकारियों ने सभी होटलों को बंद रखने का सख्त निर्देश भी दिया।

जांच के बाद ही दें श्रावस्ती में प्रवेश

एएसपी बीसी दूबे ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि बलरामपुर की सीमा पर होटल प्लेटिनम के पास चेकिंग बैरियर लगाएं और बलरामपुर की ओर से आने वाले विदेशी यात्रियों की जांच करें जिसमें स्वास्थ्य टीम साथ रहे। जांच में कोरोना प्रभावित मिलने पर रोगी को अस्पताल पहुंचा कर समुचित इलाज करें। एसडीएम राजेश मिश्र ने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक सभी मठ मंदिर और होटल बंद रहेंगे। इस मौके पर सीओ तारकेश्वर पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें