ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती-सड़कों पर झुंड बनाकर घूमते मवेशी बन रहे दुर्घटना के कारण

श्रावस्ती-सड़कों पर झुंड बनाकर घूमते मवेशी बन रहे दुर्घटना के कारण

श्रावस्ती। संवाददाता गोवंश संरक्षण को सरकार ने भले ही गोशाला का निर्माण कराया...

श्रावस्ती-सड़कों पर झुंड बनाकर घूमते मवेशी बन रहे दुर्घटना के कारण
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीTue, 03 Aug 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

गोवंश संरक्षण को सरकार ने भले ही गोशाला का निर्माण कराया हो लेकिन अधिकतर मवेशियों के झुंड सड़कों पर ही घूमते रहते हैं जो लोगों की दुर्घटना का पर्याय बने हुए हैं। इसके साथ ही मवेशी किसानों की फसलों के लिए भी आफत बने हुए हैं।

सिरसिया विकास क्षेत्र में बाजारों व चौक चौराहों पर मवेशियों की आमद बनी रहती है। झुंड बनाकर छुट्टा जानकर सड़कों पर घूमते रहते हैं। इस दौरान उनकी चपेट में आने से बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मवेशी झुंड बनाकर सड़कों पर खड़े रहते हैं। इससे जहां सड़कों पर गंदगी होती है वहीं मवेशी लोगों पर हमलावर भी हो जाते हैं। क्षेत्र के चिल्हरिया मोड़ पर प्रतिदिन दोपहर बाद मवेशियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। शाम होते होते चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में मवेशी जमा हो जाते है। वे पूरी सड़क को अपने गिरफ्त में लेकर खड़े रहते हैं। ये मवेशी आते जाते बाइक व साइकिल सवारों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं। इतना ही नहीं कई बार झुंड में खड़े मवेशी आपस में लड़ पड़ते हैं और लड़ते लड़ते सड़क किनारे दुकानों तक पहुंच जाते हैं इससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं मवेशियों के लड़ते समय यदि कोई मौके से निकल पड़ता है तो वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है। सिरसिया बाजार में छुट्टा मवेशी घूमते रहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें