ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती-जिला कारागार का निरीक्षण कर जाना बंदियों का हाल

श्रावस्ती-जिला कारागार का निरीक्षण कर जाना बंदियों का हाल

श्रावस्ती। संवाददाता जिला जज, जिलाधिकारी, एसपी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से...

श्रावस्ती-जिला कारागार का निरीक्षण कर जाना बंदियों का हाल
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीSun, 19 Sep 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

जिला जज, जिलाधिकारी, एसपी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों की ओर से कारागार में बंद बंदियों का हाल जाना गया। साथ ही उन्हें सरकार से उपलब्ध सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।

जनपद न्यायाधीश साकेत बिहारी दीपक, जिलाधिकारी टीके शिबु, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद ने शनिवार शाम को जिला कारागार बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जेल में बन्द श्रावस्ती के कैदियों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली, तथा जेल अधीक्षक को सरकार से प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बहराइच जिला जेल में निरुद्ध जनपद श्रावस्ती के पुरुष, महिला बैरकों में जाकर सरकार की ओर से उन्हें दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक के निरीक्षण के साथ ही जेल कैम्पस में ही संचालित डिस्पेन्सरी का भी जायजा लिया। डिस्पेन्सरी में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद सभी अधिकारियों ने महिला बैरक में पहुंचकर उन्हें जेल प्रशासन से मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई। इसके साथ सभी अधिकारियों ने लायब्रेरी का भी मुआयना किया व जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल में निरूद्व महिला बंदियों के उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल से महिला चिकित्सकों को जरूरत पड़ने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से बात कर मरीज बंदी महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाय। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पेय जल व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण कर मुलाकाती पंजिका का भी अवलोकन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें