Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीShravasti District Horticulture Department Launches Schemes for Rabi Crops Benefit

उद्यान विभाग की योजना के लिए कराएं पंजीकरण

श्रावस्ती के जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रबी मौसम में किसानों के हित में उद्यान विभाग कई योजनाएं चला रहा है। विकास खण्डों के किसान पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। राष्ट्रीय कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 3 Sep 2024 11:33 AM
share Share

श्रावस्ती। जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से रबी मौसम में किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिए जनपद के सभी विकास खण्डों के किसान पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत रबी मौसम में की जाने वाली औद्यानिक फसलों (सब्जियों, फूलों व मसाला) के संकर बीजों का वितरण पंजीकृत किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तहत किया जाएगा। इसके साथ ही रबी मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियों जैसे फूलगोभी, पातगोभी, टमाटर, लतावर्गीय सब्जी, खीरा व परवल की नर्सरी तैयार करने के लिए किसान विभाग से पंजीकरण के बाद इनके संकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें