श्रावस्ती:कोविड जांच के लिए अस्पतालों में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़
श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद मतगणना का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे प्रशासनिक...
श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद
मतगणना का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम रूप ले रही हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना में शामिल होने वालों की कोरोना जांच को अनिवार्य किया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मतगणना में उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि शामिल हो सकेंगे।
कोरोना संक्रमण का दायरा प्रतिदिन एक नया रिकार्ड कायम कर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार काफी तीव्र है। ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब मतगणना कराना प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण हो गया है। एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने मतगणना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों पर नया नियम लगाया है। जो भी व्यक्ति मतगणना में शामिल होना चाहता है उसे 72 घंटे पहले आरटी पीसीआर जांच करानी होगी जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उसे मतगणना में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। प्रशासन का यह फरमान सुनते ही उम्मीदवारों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। मंगलवार को जिले के सभी सीएचसी में मतगणना में शामिल होने वाले इच्छुक व्यक्तियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लंबी-लंबी लाइनों में लगकर लोगों ने अपना आरटी पीसीआर जांच करवाई। प्रशासन की ओर से यह भी निर्देश दिया गया है की मतगणना में लगे कार्मिकों में यदि कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें मतगणना कार्य से वंचित रखा जाएगा। मतगणना केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। मतगणना के लिए सिरसिया ब्लाक में राजकीय इंटर कालेज गब्बापुर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसी तरह से इकौना ब्लाक में सत्य दि आर्यन स्कूल, गिलौला ब्लाक में महाविद्यालय लेंगड़ी गूलर, जमुनहा ब्लाक में महाजन लाल इंटर कालेज वीरगंज पटना व हरिहरपुर रानी ब्लाक में जेआरयूवी इंटर कालेज बनघुसरा मोड़ को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के दौरान करीब 13000 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसमें प्रधान पद के करीब 3600, बीडीसी पद के करीब 3100, ग्राम पंचायत सदस्य पद के करीब 3800 व जिला पंचायत सदस्य पद के करीब 2500 उम्मीदवार शामिल हैं।
मतगणना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कोविड निगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं मतगणना कार्मिकों में लक्षण दिखने पर उन्हें मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही मतगणना स्थल पर सेनेटाइजर, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन सभी को करना होगा।
टीके शिबू, जिलाधिकारी
