जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है। इसके चलते अब कोरोना मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है। 434 निगरानी समितियां लगातार लोगों के घर पहुंच कर सर्वे कर रही हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद कुल पॉजिटिवों की संख्या 904 हो गई है। अब तक जिले में आरटी पीसीआर से कुल 24547, एन्टी जेन टेस्ट किट से कुल 36 हजार 800 तथा ट्रूनाट मशीन से 822 सहित कुल 67 हजार 169 लोगों की जांच की गई है। इसमें से 904 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पाजिटिव मरीजों में 808 मरीज ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 84 केस अभी भी एक्टिव हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी भार्गन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 397 तथा नगरीय क्षेत्रों में 37 निगरानी समितियां काम कर रही हैं। जो लोगों के घर पहुंच कर सर्वे कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सभी सीएचसी क्षेत्रों में अभियान चलाकर जांच की जा रही है और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जन सहयोग जरूरी है इसलिए लोग जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें।