ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती-नाव पलटने से बुजुर्ग की डूबकर हुई मौत

श्रावस्ती-नाव पलटने से बुजुर्ग की डूबकर हुई मौत

जमुनहा। संवाददाता तालाब में लगे सिघांडा की फसल में दवा डालने गये बुजूर्ग की

श्रावस्ती-नाव पलटने से बुजुर्ग की डूबकर हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीTue, 21 Sep 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुनहा। संवाददाता

तालाब में लगे सिघांडा की फसल में दवा डालने गये बुजूर्ग की नाव पलट गई। इससे बुजुर्ग तालाब में डूब गया। गोतोखोरों व पीएसी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर बुजुर्ग का शव बरामद किया।

थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा रमवापुर निवासी चेतराम (60) पुत्र बुधई गांव के उत्तर स्थित तालाब में सोमवार की शाम को सिंघाडा की फसल में छोटी कश्ती में सवार होकर दवा का छिड़काव कर रहा था। बीच तालाब में पहुंचने के बाद अचानक नाव गहरे पानी में पलट गई। इससे चेतराम गहरे पानी में डूब गया। जानकारी होने पर आस पास के ग्रामीण तालाब पर जमा हो गए। लोग पहले तालाब के किनारे से ही चेतराम की खोज करते रहे लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने तालाब में कूदकर चेतराम की काफी तलाश की। इसके बाद भी वह नहीं मिला। लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस, पीएसी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई। जवानों ने बोट से तालाब में खोजी अभियान शुरू की। घण्टों की तलाश के बाद देर शाम तालाब से चेतराम का शव बरामद हुआ। मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें