ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती-536 राजस्व गांव और 98 लेखपाल कैसे को समस्याओं का निस्तारण

श्रावस्ती-536 राजस्व गांव और 98 लेखपाल कैसे को समस्याओं का निस्तारण

जिले में है लेखपालों और कानूनगो की कमी, इससे समस्या निस्तारण में होती

श्रावस्ती-536 राजस्व गांव और 98 लेखपाल कैसे को समस्याओं का निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीFri, 24 Sep 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में है लेखपालों और कानूनगो की कमी, इससे समस्या निस्तारण में होती है देरी

कमी

- एक लेखपाल के जिम्मे है पांच से छह राजस्व गांव

- ग्राम पंचायत के सभी कामों का दारोमदार लेखपालों पर है

श्रावस्ती। संवाददाता

गांवों में चाहे भूलेख का रखरखाव करना हो या फिर आनलाइन कागजातों का सत्यापन लेखपालों की भूमिका महत्वपूर्व होती है। लेकिन जब जिले में लेखपालों की कमी है तो कामों में लेटलतीफी होना स्वाभाविक है। एक लेखपाल के जिम्मे पांच से छह गांवों के के बस्ते हैं। इससे लेखपाल बस्तों के बोझ से परेशान है। ऐसे में काम काज पर प्रभाव पड़ रहा है।

श्रावस्ती जिले में 397 ग्राम पंचायतें और 536 राजस्व गांव हैं। दो या तीन राजस्व गांव को मिला कर एक लेखपाल सर्किल बनाई जाती है। जिसमें एक लेखपाल की तैनाती होनी चाहिए। इसी तरह से पांच से छह लेखपाल सर्किल पर एक कानूनगो सर्किल बनी है। जिसमें एक कानूनगो की तैनाती होनी चाहिए। लेकिन श्रावस्ती में न तो भरपूर लेखपाल हैं और न ही कानूनगो ही मौजूद हैं। 536 गांवों में मात्र 98 लेखपालों की तैनाती है। इसलिए लेखपालों को तीन गुना जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है। किसी लेखपाल के पास पांच राजस्व गांव की जिम्मेदारी है तो कोई लेखपाल आठ गांवों का चार्ज लेकर बस्ते के बोझ के तले दबा जा रहा है। इसी तरह से जिले में 18 कानूनगो सर्किल है और मात्र नौ कानूनगो की तैनाती है। इससे कानूनगो को दो सर्किल और एक दर्जन लेखपाल क्षेत्र की जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ रहा है। ऐसे में काम कैसे होता होगा। इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।

लेखपालों पर है यह जिम्मेदारी

गांवों के भूमि संबंधी कागजातों का रखरखाव करना

आनलाइन शिकायतों का स्थलीय सत्यापन करके निस्तारण करना

जाति, आय और निवास प्रमाण पत्रों का आनलाइन प्रमाणित करना

आपदा में गांवों में राहत सामग्री का वितरण और नुकसान का आकलन करना

निर्वाचन के दौरान गांवों में चुनाव कराने में मदद करना

आग और अन्य घटनाओं में मौके पर जाकर सत्यापन करके रिपोर्ट देना

पुलिस टीम के साथ भूमि संबंधी समस्याओं का निस्तारण करना

सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखना और अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें