Shaheedi Diwas Celebrated with Live Broadcast in Shravasti बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है साहिबजादा दिवस, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShaheedi Diwas Celebrated with Live Broadcast in Shravasti

बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है साहिबजादा दिवस

Shravasti News - श्रावस्ती में साहिबजादा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री के सजीव प्रशासन का प्रसारण देखने के साथ-साथ वीर बालकों की शहादत को याद किया गया। अपर जिलाधिकारी ने साहिबजादा दिवस...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 26 Dec 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on
बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है साहिबजादा दिवस

श्रावस्ती,संवाददाता। साहिबजादा दिवस के अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने मुख्यमंत्री के सजीव प्रशासन को देखा और वीर बालकों की शहादत को याद किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीर बालकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि साहिबजादा दिवस बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है। साल 2022 में 26 दिसंबर को पहली बार वीर बाल दिवस बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया था। नौ जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में साहिबजादा दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से साहिबजादों के अदम्य साहस की कहानी से देशवासियों को अवगत और शिक्षित करने के प्रयास में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद, प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, राकेश सिंह, कौशल यादव, मंशाराम, सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही विकास खण्ड हरिहरपुरानी के के गुरूद्वारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अन्य ब्लाक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।