श्रावस्ती-सड़क हादसों में बाइक सवार एक युवक घायल
Shravasti News - श्रावस्ती में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं एक स्कार्पियो साइकिल सवार को बचाने...

श्रावस्ती, संवाददाता। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं एक स्कार्पियो साइकिल सवार का बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई जिसमें सवार लोग बाल बाल बच गए। इकौना नगर पंचायत के मोहल्ला महावीर नगर निवासी सौरभ पाण्डेय (30) इकौना तहसील गेट के सामने कंप्यूटर की दुकान करता है। शनिवार देर शाम को वह दुकान बंद करके बाइक से बलरामपुर लैपटॉप खरीदने गया था। वहां उसे लैपटॉप नहीं मिला और वह देर रात को घर वापस आ रहा था। इस दौरान नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के यूपीटी होटल के सामने नेशनल हाइवे 730 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें सौरभ गंभीररूप से घायल हो गया। लोगों की ओर से एंबुलेंस से घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया। इसी तरह बलरामपुर जनपद के पूरनपुर निवासी आनंद पुत्र राम नरेश रविवार को स्कार्पियों से बहराइच जा रहे थे। स्कार्पियों में पांच लोग सवार थे। श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा स्थित भिनगा बहराइच फोरलेन पर खरगौरा के निषाद ढाबे के पास पहुंचते ही अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। लेकिन स्कार्पियो सवार सुरक्षित बच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।