ट्राली में पीछे से टकराए बाइक सवार, दो घायल
Shravasti News - श्रावस्ती में बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। यह हादसा...

श्रावस्ती, संवाददाता। बाइक सवार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गए। हादसे में बाइक पर सवार दो गंभीररूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के सर्रा गांव निवासी लालजी पुत्र हरीराम व परसौरा गांव निवासी भूरे सोमवार देर रात में बाइक से चिल्हरिया मोड़ की ओर से सिरसिया की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनके आगे एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। दीनापुरवा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली के सामने अचानक मवेशी आ गए और चालक ने मवेशियों को बचाने के लिए ब्रेक लगा दी। इससे पीछे से आ रहे बाइक सवार लालजी व भूरे ट्राली में टकरा गए और गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की ओर से हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।