RSS Centenary Celebrated with Grand Procession in Ikona श्रावस्ती-राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा आरएसएस-नरेन्द्र, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsRSS Centenary Celebrated with Grand Procession in Ikona

श्रावस्ती-राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा आरएसएस-नरेन्द्र

Shravasti News - आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर इकौना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविवार को रामलीला मैदान में पथ संचलन का आयोजन हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रणाम और कौशल का प्रदर्शन किया। नगर संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 5 Oct 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती-राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा आरएसएस-नरेन्द्र

इकौना, संवाददाता। आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को इकौना स्थित रामलीला मैदान में पथ संचलन का आयोजन हुआ। जिसमें ध्वज प्रणाम के साथ ही स्वायंसेवकों ने कौशल का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित पथ संचलन में संघ के सौ वर्ष की यात्रा का अद्भुत झलक इकौना नगर के प्रमुख मार्गों पर दिखाई दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नए रामलीला मैदान में संघ की शाखा के ध्वज को प्रणाम कर राष्ट्रीय गीत गाते हुए गणवेश में पथ संचलन के लिए निकलकर प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया।

नगर संघ चालक नरेंन्द्र जायसवाल ने कहा कि डाक्टर केशवराम बलिराम हेडगेवार व गुरुजी माधव राव सदाशिव राव पोलवर्कर ने वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना पांच लोगों के साथ मिलकर किया था। उन्होंने कहा कि आज विश्व के कोने-कोने में जहां भी हिंदू हैं वहां संघ की उपस्थिति है। संघ राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला है और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। डॉक्टर हेडगेवार की सोच राष्ट्र की एकता को स्थापित करना और मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा करना था। पथ संचलन में विधायक राम फेरन पांडेय, जिला सह कार्यवाह सत्य प्रकाश आर्य, नगर कार्यवाह अजय वर्मा, नगर सह संघ चालक सुरेंद्र कुमार, शिव कुमार, मंगल सुमन, राहुल, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अमन जायसवाल, राजन, सत्यम, महेश, आशुतोष पांडेय, शंकर दयाल पांडेय, कमल तिवारी, विन्नू तिवारी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।