बस अड्डे के बजाय सड़क पर खड़ी होती हैं रोडवेज बसें
इकौना। संवाददाता इकौना में परिवाहन की बसें आए दिन जाम का कारण बन रही हैं।

इकौना। संवाददाता
इकौना में परिवाहन की बसें आए दिन जाम का कारण बन रही हैं। चालक बस को रोडवेज अब अड्डे के बजाय बाहर सड़क पर खड़ी करते हैं। इससे जाम लगता है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
इकौना में राजकीय रोडवेज बस अड्डा स्थापित है। लेकिन चालक परिवहन की बसों को बस अड्डे पर खड़ी करने के बजाय बाहर सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इससे कस्बे में हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में एम्बुलेंस, स्कूली छात्रों के साथ ही अन्य राहगीरों को घंटो जाम में फंसे रहना पड़ता है। इससे लोगों को काफी समस्याएं होती हैं। एक एकड़ के क्षेत्रफल बने बस अड्डे में पर्याप्त जगह है। यहां से कैसरबाग लखनऊ, आलमबाग, चारबाग, बांदा, झांसी, बस्ती, गोण्डा, अयोध्या, रुपईडीहा, बाराबंकी दीपों की बसें आकर रुकती हैं। बस अड्डे में पर्याप्त जगह होने के बाद भी चलक बसों को बस अड्डे के बाहर सड़क पर खड़ी कर घंटो यात्रियों को बैठाते हैं। लेकिन बसों को बस अड्डे के अंदर खड़ी करने की जहमत नहीं उठाते। ऐसे में बस अड्डे पर डग्गामार वाहनों का कब्जा रहता है। डग्गामार वाहन चालक अपने वाहनों को बस अड्डे पर खड़ी कर यात्रियों का बैठाते हैं। रोडवेज बस अड्डे को डग्गामार वाहन चालकों ने टैक्सी स्टैण्ड बना रखा है। लोगों का कहना है कि रोडवेस बसें कस्बे में जाम का कारण बन रही हैं। सड़क पर बसों के खड़े होने से हर दिन लम्बा जाम लगता है। इस दौरान आवागमन में काफी समस्या होती है। बार बार इसकी शिकायत की जाती है इसके बाद भी चालक बसों को अड्डे पर खड़ी नहीं करते। सभी बसें बस अड्डे पर खड़ी की जाय तो जाम से बचा जा सकता है।
