सड़क हादसे में दंपति समेत तीन घायल
Shravasti News - श्रावस्ती में एक सड़क हादसे में दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से कमला देवी और संगीता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। यह घटना तब हुई जब...

श्रावस्ती। सड़क हादसे में दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दो को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के सेमरा गब्बापुर निवासी कमला देवी (65) पत्नी छेदी उर्फ सुग्रीव यादव सोमवार शाम को पैदल ही घर जा रही थी। इस दौरान इसी गांव निवासी गोलू (30) पुत्र पटवारी अपनी पत्नी संगीता (28) के साथ बाइक से साप्ताहिक बाजार से वास घर लौट रहा था। भिनगा सिरसिया मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर कमला देवी को टक्कर मारते हुए सड़क पर गिर गई। हादसे में तीनों घायल हो गए।
जिन्हें सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां कमला व संगीता की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




