Ramleela Performances Enchant Audience with Ram-Kewat Dialogue in Katra राम केवट संवाद का मंचन किया कलाकारों ने, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsRamleela Performances Enchant Audience with Ram-Kewat Dialogue in Katra

राम केवट संवाद का मंचन किया कलाकारों ने

Shravasti News - कटरा बाजार के श्रीराम जानकी मंदिर में रामलीला के सातवें दिन सुनील और नवीन चौधरी ने आरती उतारी। राम केवट संवाद के भावपूर्ण दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। केवट ने राम का परिचय सुनकर नदी पार...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 30 Sep 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
राम केवट संवाद का मंचन किया कलाकारों ने

कटरा, संवाददाता। श्रीराम जानकी मंदिर बड़की कुट्टी कटरा बाजार में चल रहे रामलीला के सातवें दिन सोमवार की रात्रि सुनील चौधरी और नवीन चौधरी ने राम दरबार की आरती उतारी। इसके बाद रामलीला कमेटी की ओर से मंच पर राम केवट संवाद और पंचवटी निवास का प्रसंग दिखाया गया। राम केवट संवाद के दौरान राम और उनके भक्त के बीच का भावपूर्ण संवाद दर्शकों के हृदय को छू गया। दर्शक रामलीला के हर दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों ने दिखाया कि भगवान श्रीराम सरयू नदी किनारे खड़े होकर केवट से नदी पार कराने के लिए आग्रह करने लगे। केवट प्रभु राम के पास आता है और कहता है कि आप कौन हैं, कहां से हैं और कहां जा रहे हैं अपना परिचय दें।

श्रीराम केवट को अपना परिचय देते हैं तो केवट वहां से भाग कर दूर खड़ा होता है कहता है कि आप वही राम हैं जिनके छूते ही पत्थर की शिला नारी बन गई। मेरी नाव काठ की है यह तो छूमंतर हो जाएगी। मैं अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करूंगा। मैं आपको नदी पार नहीं करा सकता। इस पर राम ने कहा कि केवट ऐसा कोई उपाय है। जिससे तुम हमें नदी पार करा दो। केवट ने कहा कि हां पहले अपने चरण धुलवाओ चरण धोने के बाद केवट ने नदी पार कराई। नदी पार करने के बाद प्रभु राम सीता की अंगूठी केवट को देने लगे तो केवट बोला कि हे प्रभु एक मजदूर दूसरे मजदूर को मजदूरी नहीं देता। भगवान केवट की भावनाओं का सम्मान किए। मल्लाह मल्लाहों से मल्लाही नहीं लेते हैं। इसके बाद मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम को वापस अयोध्या लाने के लिए मनाने पहुंचे भरत व राम के प्रेम व संवाद मंचन देख कर दर्शक भावविभोर हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।