Prime Minister s Mann Ki Baat Program Held in Nasirganj Promoting Social Awareness and National Development श्रावस्ती-प्रेरणादायक रहा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPrime Minister s Mann Ki Baat Program Held in Nasirganj Promoting Social Awareness and National Development

श्रावस्ती-प्रेरणादायक रहा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम

Shravasti News - जमुनहा तहसील के नासिरगंज बाजार में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 117वां संस्करण आयोजित हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने इसे सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 29 Dec 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती-प्रेरणादायक रहा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम

मल्हीपुर। जमुनहा तहसील क्षेत्र के नासिरगंज बाजार में बूथ संख्या 63, 64 और 65 पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 117वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा समेत अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना। दद्दन मिश्रा ने मन की बात कार्यक्रम को सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त माध्यम जनसामान्य के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करता है। इससे न केवल लोगों को प्रेरणा मिलती है, बल्कि समाज के विकास के लिए नई दिशा भी मिलती है। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष तीर्थराम नाग, विजय गुप्ता, समाजसेवी सुरेश रिजवानी, हरीश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।