पुलिस की टीम ने 19 रनों जीता क्रिकेट का मुकाबला
श्रावस्ती। संवाददाता 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में रविवार को एक दिवसीय क्रिकेट...
श्रावस्ती। संवाददाता
62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में रविवार को एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी व पुलिस टीम के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एसएसबी को हराकर पुलिस टीम ने 19 रनों से जीत दर्ज की।
वाहिनी मुख्यालय भिनगा स्थित शिवाजी खेल मैदान में दोनों टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता हुई। जिसका शुभारम्भ डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरसिया व कार्यवाहक कमांडेन्ट एसएसबी अमरेन्द्र कुमार वरूण ने किया। पुलिस टीम ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। तेज हवा चलने के कारण मैच लो स्कोरिंग रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम 12.2 ओवर में 56 रन बनाकर आल आउट हो गई और जीत के लिए एसएसबी टीम को 57 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी एसएसबी की टीम 13.3 ओवर में 37 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से पुलिस टीम ने 19 रनों से मुकाबला जीत लिया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती हैं, बल्कि आपसी समझ और सहयोग को भी मजबूत बनाती हैं। पुलिस और एसएसबी के बीच इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि जवानों की व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर हम इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित करते रहेंगे। जिससे जवान तनाव मुक्त रहने के साथ अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से कर सकें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, सीओ भिनगा अतुल चौबे, सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।