एसपी ने पुलिस इकाइयों का निरीक्षण किया
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विभिन्न पुलिस इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने डायल 112, क्राइम ब्रांच, और जिला प्रशिक्षण इकाई के कार्य की समीक्षा की। घनश्याम ने घटना स्थल पर त्वरित...

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सोमवार को विभिन्न पुलिस इकाइयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डायल 112, जिला प्रशिक्षण इकाई 112, क्राइम ब्रांच, रेडियो शाखा, ई-साक्ष्य ऑफिस की कार्यप्रणाली, अभिलेखों का संधारण, उपकरणों की स्थिति व कर्मचारियों की कार्यक्षमता का निरीक्षण किया। उन्होंने डायल 112 को घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों की स्थिति व उनमें उपलब्ध उपकरणों की जांच की। क्राइम ब्रांच में लंबित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण व गुप्त सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिला प्रशिक्षण इकाई 112 में प्रशिक्षण की गुणवत्ता व नियमितता की समीक्षा की। प्रशिक्षु कर्मचारियों के प्रदर्शन व प्रशिक्षण उपकरणों की स्थिति का मूल्यांकन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।