Police Review Meeting Crime Prevention and Operational Strategies in Shravasti एसपी ने की चौकी व हल्का प्रभारियों संग बैठक, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Review Meeting Crime Prevention and Operational Strategies in Shravasti

एसपी ने की चौकी व हल्का प्रभारियों संग बैठक

Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने चौकी और हल्का प्रभारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई, शराब और शस्त्र बरामदगी, अपहरण और गुमशुदा की बरामदगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 24 Dec 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on
एसपी ने की चौकी व हल्का प्रभारियों संग  बैठक

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय सभागार में सभी चौकी व हल्का प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में चौकी प्रभारियों की ओर से अपराधियों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्रवाई व किए गए सराहनीय कार्य की समीक्षा हुई। इस दौरान एसपी ने शराब बरामदगी, शस्त्र बरामदगी, निरोधात्मक कार्यवाही, जमीनी विवाद में कार्यवाही, 170 बीएनएस के तहत की गयी कार्यवाही, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, अपहरण व गुमशुदा की बरामदगी, वारंटियों की गिरफ्तारी, गुण्डा एक्ट की कार्रवाई के संबंध में विवेचकों को निर्देश किया गया। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाने व इण्डो नेपाल बॉर्डर से सटे गांवों में पुलिस व एसएसबी की निरन्तर गश्त व सघन चेकिंग करते रहने को कहा गया। इस मौके पर एएसपी प्रवीण कुमार यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।