Police Department to Implement E-Office System by January 2025 for Paperless Operations सभी कार्यालय व शाखा होंगे पेपर लेस-एसपी, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Department to Implement E-Office System by January 2025 for Paperless Operations

सभी कार्यालय व शाखा होंगे पेपर लेस-एसपी

Shravasti News - श्रावस्ती में एक जनवरी से पुलिस विभाग के सभी कार्यालय और शाखाएँ ई-ऑफिस में बदल जाएँगी। इस प्रक्रिया के तहत सभी कार्य ऑनलाइन होंगे और पेपरलेस ऑफिस की व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके लिए प्रोजेक्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 23 Dec 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on
सभी कार्यालय व शाखा होंगे पेपर लेस-एसपी

श्रावस्ती, संवाददाता। एक जनवरी से पुलिस विभाग के कार्यालय व सभी शाखा ई आफिस में बदल जाएंगे। जिसके बाद आफिस पेपर लेस होंगे और सभी कार्य आनलाइन किए जाएंगे। ई आफिस पद्धति को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया गया है। शासकीय कार्य पद्धति को पेपर लेस आफिस में बदलने के लिए एक जनवरी 2025 से समस्त कार्यालय व शाखाओ में पत्रावलियों का व्यवहरण व पत्राचार ई आफिस के माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी शाखा के प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक की ओर से पेपर लेस आफिस पद्धति के क्रियान्वयन के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया गया। जिसके नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव को बनाया गया है। नोडल अधिकारी बने एएसपी इस प्रकिया को प्रभावी रुप से लागू करवाएंगे। जिन शाखाओं में इंटरनेट, कम्प्यूटर सिस्टम उपलब्ध नहीं है। वहां तत्काल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए एसपी ने संबंधित को निर्देशि दिया है। जिससे ई-आफिस पद्धति को सुचारू रुप से लागू किया जा सके। इस मौके पर एएसपी प्रवीण कुमार यादव, सीओ भिनगा संतोष कुमार, सीओ इकौना सतीश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।