पुलिस ने 16 वाहनों का चालान काटा
श्रावस्ती। सुरक्षित यातायात के मद्देनजर पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा...

श्रावस्ती। सुरक्षित यातायात के मद्देनजर पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया जाता है। पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश पर बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की ओर से अलग अलग स्थानों पर चेकिंग लगाकर वाहनों के कागजात, डीएल, हेलमेट, तीन सवारी आदि की चेकिंग की गई। इस दौरान 16 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया। पकड़े गए सभी वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर 58 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही पुलिस ने उन लोगों को सख्त हिदायद दी कि बिना मानक पूरा किये वाहन न चलाएं।
