40 लीटर कच्ची शराब संग चार आरोपी गिरफ्तार
Shravasti News - श्रावस्ती में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मेलाराम, मोबीन, रामसुमिरन और गोलू शामिल हैं। सभी के खिलाफ...

श्रावस्ती। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। रविवार शाम को थाना सोनवा की पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मेलाराम पुत्र राम नरायण निवासी इमलिया महादेव को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना मल्हीपुर पुलिस ने मोबीन पुत्र अली अहमद निवासी गड़रियनपुरवा, रामसुमिरन पुत्र श्रीराम निवासी डेहरिया व गोलू पुत्र कनकट निवासी लक्ष्मणपुर कोठी को 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।