Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPoetry Conference in Chhadgara Promotes Hindi Literature

छडगरा में कवि सम्मेलन व भजन संध्या का आयोजन

Shravasti News - कटरा के छडगरा में हिन्दी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। विभिन्न रस के कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 12 Oct 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
छडगरा में कवि सम्मेलन व भजन संध्या का आयोजन

कटरा, संवाददाता। हिन्दी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए छडगरा में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रस के कवियों ने अपनी कविता पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता सुन पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। विकास क्षेत्र इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे दीननामगढ़ स्थित छडगरा के आचार्य कौटिल्य उत्तर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में शनिवार रात में कवि सम्मेलन व संध्या भजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच पर उपस्थित कवियों ने अपने ओज, श्रृंगार और हास्य-व्यंग्य से भरे काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवियों की पंक्ति में मनोज मिश्रा कप्तान, सुरेश सैनिक, नीरज नालायक, डा. ज्योतिमा शुक्ला, राजकिशोर राही, महेश मिश्र, श्रवण कुमार शायक आदि ने मंच पर अपनी कविता पढ़ी। कवि श्रवण कुमार शायक ने पढ़ा कि बंगला पर लिखेव न कोई जनव दाबा, का बा वाले मुंह पर अब लागि गवा जाबा। इसी तरह कवि साहित्कार मनोज मिश्रा कप्तान ने पढ़ा जहां उपरहरि, दुआब, राप्ती, तराई, जंगल के राणा जनजातियों की बस्ती है, हर कालखंड में प्रचंड पैरुखी हुए जो, स्वयं में प्रत्येक ही स्वनामधन्य हस्ती है। वीर्य रस कवि सुरेश सैनिक ने पढ़ा पैंसठ इकहत्तर व कारगिल घाटी में, पाक को पछाड़ कर मुंह किया काला है, सरकार सैनिकों को छूट दे दे एक बार, इस्लामाबाद फिर तिरंगा फहरायेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता में चार-चांद लगा दिया। लोगों ने कवियों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और संस्थान की ओर से किए गए इस सांस्कृतिक आयोजन की सराहना की। इस मौके पर सुनील रामजी तिवारी, पंकज कुमार तिवारी, मालिक राम, अनिल यादव, अयोध्या प्रसाद तिवारी, निब्बू लाल साहू, विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।