Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPM Modi s Birthday Celebrated with Honor for Differently-Abled Individuals in Shravasti
27 दिव्यांगों को सम्मानित कर दिए उपकरण

27 दिव्यांगों को सम्मानित कर दिए उपकरण

संक्षेप: Shravasti News - श्रावस्ती में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर दिव्यांग जनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेडक्रॉस के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने 27 दिव्यांग जनों को सम्मानित किया और सहायक उपकरण...

Wed, 1 Oct 2025 11:17 PMNewswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्ती
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग जनों का सम्मान कार्यक्रम जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर मनाया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के पैटर्न सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने 27 दिव्यांग जनों को सम्मानित कर उन्हें सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दिव्यांग जनों को सशक्त करने का प्रयास कर रहे हैं उनके मार्गदर्शन में ही श्रावस्ती में रेडक्रॉस की ओर से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालित किया जा रहा है इस केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन 25-30 दिव्यांग जनों की सहायता की जाती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

खुले कैंप के माध्यम से अब तक 7712 दिव्यांग जनों को 6.5 करोड़ के सहायक उपकरण वितरित किए जा चुके हैं आगे भी यह सेवा कार्य दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ चलते रहेंगे। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में प्रतिदिन दिव्यांग की सेवा के लिए बेरा जांच, फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इस अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी अजीत कुमार, कार्यक्रम संयोजक वामिक सऊद, रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष रवि मिश्र, रेडक्रॉस प्रबंधन समिति के सदस्य राहुल पाठक, आपदा मित्र विवेक श्रीवास्तव समेत लाभार्थी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।