पाइप लाइन डालने के बाद नहीं भरे गए गड्ढे

श्रावस्ती। हर गांव में स्वच्छ जल मुहैया कराने के उद्देश्य से हर घर जल योजना

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 5 Aug 2024 01:45 PM
share Share

श्रावस्ती। हर गांव में स्वच्छ जल मुहैया कराने के उद्देश्य से हर घर जल योजना के तहत जल निगम की ओर से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। विकास क्षेत्र सिरसिया के ग्राम पंचायत परसिया राजा में पाइप लाइन डालने के लिए हर गली व मोहल्ले में खुदाई करवाई गई। पाइप लाइन डालने के बाद संबंधित ठेकेदार की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं की गई। खुदाई के दौरान निकली मिट्टी से ही गड्ढों को भर दिया गया। लेकिन बारिश के बाद मिट्टी बैठ गई है और रास्ते पर गड्ढे बन गए हैं। इससे लोगों को आवागमन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिस दिन बारिश होती है उस इिन गड्ढे पानी से भर जाते हैं। तब लोगों को रास्ता निकलना मुश्किल होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें