Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPay Cut for Absent Principals in Shravasti Inquiry Launched

दो प्रधानाचार्य का वेतन कटा, दो से स्पष्टीकरण मांगा

Shravasti News - श्रावस्ती में दो प्रभारी प्रधानाचार्यों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है क्योंकि वे समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 5 अगस्त को राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 12 Aug 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
दो प्रधानाचार्य का वेतन कटा, दो से स्पष्टीकरण मांगा

श्रावस्ती। बैठक से नदारद रहने वाली दो प्रभारी प्रधानाचार्यों का एक दिन का वेतन बाधित किया गया। साथ ही दो से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षण अजय कुमार ने बताया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर पांच अगस्त को राजकीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा में समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें राजकीय हाईस्कूल विशुनापुर व पिपरहवा की प्रभारी प्रधानाचार्य शिवबाला यादव व आनामिका गौतम अनुपस्थित रही थी। जिनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही बैठक से नदारद रहने वाले राजकीय हाईस्कूल इंदवा व दीननामगढ़ के प्रभारी प्रधानाचार्य राधेश्याम व राजकुमार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।