Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीOpen Meeting Held for PM Rural Housing Scheme in Jamunha 400 Applications Submitted

खुली बैठक में 400 लोगों ने आवास के लिए दिया आवेदन

मंगलवार को जमुनहा के ग्राम पंचायत बरगदहा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए खुली बैठक आयोजित की गई। करीब 400 लोगों ने आवेदन किया। पात्रता और अपात्रता की जानकारी दी गई। जांच के बाद अपात्र पाए...

खुली बैठक में 400 लोगों ने आवास के लिए दिया आवेदन
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 3 Sep 2024 11:34 AM
हमें फॉलो करें

जमुनहा। लोगों को आवास योजना का लाभ देने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में करीब 400 लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया। इस दौरान लोगों को पात्रता व अपात्रता की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा खुली बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान हरिद्वार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्ष 2018 की सूची में जोड़ने के लिए लाभार्थयों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक जमा कराए गए। इस दौरान करीब 400 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिया अपना आवेदन जमा किया। बैठक में लोगों को प्रधानमंत्री आवास के पात्रता की जानकारी दी गई। साथ ही अपात्रता के बारे में बताया गया। लोगों को बताया गया कि किसी के पास तीन पहिया वाहन, ट्रैक्टर, 50 हजार से अधिक का क्रेडिट कार्ड, आयकर दाता, कृषि उद्यम आदि है तो वह आवास के लिए पात्र नहीं होंगे। आवेदन करने के बाद जांच की जाएगी। जांच में अपात्र मिलने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी इंद्र देव मिश्रा, पूर्व प्रधान चंद्र मोहन वर्मा, पंचायत मित्र सुरेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें