ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीविश फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

विश फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

श्रावस्ती। संवाददाता विश फाउंडेशन की ओर से वेलनेस सेन्टर पर टेलिमेडिसिन की सुविधा...

विश फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीThu, 27 Jan 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

विश फाउंडेशन की ओर से वेलनेस सेन्टर पर टेलिमेडिसिन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही कोविड महामारी से निपटने के लिए फाउंडेशन की ओर से सभी वेलनेश सेन्टरों पर दो दो वालंटियर की तैनाती की गई है। यह वालेंटियर लोगों के घर पहुंच कर वैक्सीन से वंचित लोगों का टीकाकरण कराएंगे।

विश फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी वेद प्रकाश दूबे की अध्यक्षता में मंगलवार को भिनगा के दीप वाटिका मैरिज लान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधीक्षक डाक्टर एसके सिंह व फाउंडेशन के स्टेट हेड डाक्टर नवनीत रंजन उपस्थित रहे। कार्यशाला में फाउंडेशन की ओर से वेलनेश सेन्टरों पर नियुक्त किए गए वालेंटियरों को जानकारी दी गई साथ ही उन्हें उनके काम के लिए तैयार किया गया। वालेंटियरों का बताया गया कि सभी वालेंटियर अपने अपने क्षेत्र में घर घर पहुंचकर सर्वे करेंगे। इसके बाद जिन लोगों ने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है उन्हें जागरूक करते हुए टीकाकरण केंद्र पहुंचाएंगे और उनका टीकाकरण कराएंगे। इसके अलावा सभी वालेंटियर वेलनेश सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे जिससे लोग उसका लाभ उठा सकें। वेद प्रकाश दूबे ने बताया कि जिले में संचालित हेल्थ वेलनेश सेंटर में विश फाउंडेशन की ओर से टेलीमेडिशिन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जहां फाउंडेशन की ओर मशीने लगाई गई है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का निशुल्क जांच व इलाज किया जा रहा है। इसी कड़ी में फाउंडेशन की ओर से कोविड महामारी से निपटने के लिए वालेंटियर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण कराने की सभी वलेंटियरों की जिम्मेदारी होगी। इस मौके पर रवि चतुर्वेदी, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें