ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीमहिलाओं को दिलाई गई मतदान करने की शपथ

महिलाओं को दिलाई गई मतदान करने की शपथ

श्रावस्ती। संवाददाता शासन की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं...

महिलाओं को दिलाई गई मतदान करने की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीThu, 27 Jan 2022 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

शासन की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें गांव गांव लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है और मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।

विकास खण्ड जमुनहा की ग्राम पंचायत रामपुर की अध्यक्ष शीला गौतम की ओर से गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष की ओर से गांव की महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया साथ ही उन्हें मतदान की शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष शीला गौतम ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। केवल देश के नागरिकों को ही मतदान करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक एक मत से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है। आप सभी को आगामी विधानसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मतदान अपनी इच्छानुसार करें और यह ध्यान रखे कि सहीं जनप्रतिनधि का चुनाव किया जाय। किसी लालच में आकर मतदान करनें से बचे रहें और निर्भीक होकर मतदान करें। लोगों के साथ प्रशासन का पूरा सहयोग है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मतदान का हिस्सा बनकर प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। जिससे एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें