ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीसफाई न दवा का छिड़काव, कैसे होगा रोगों के बचाव

सफाई न दवा का छिड़काव, कैसे होगा रोगों के बचाव

जमुनहा संवाददाता गांवों में फैली गंदगी को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास...

सफाई न दवा का छिड़काव, कैसे होगा रोगों के बचाव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीFri, 11 Nov 2022 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुनहा संवाददाता

गांवों में फैली गंदगी को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। वहीं गांवों में दवा का छिड़काव करने का आदेश केवल कागजी ही साबित हो रहा है। कम से कम जमुनहा क्षेत्र के गांवों को देख कर तो यही लगता है। जहां बस्ती के बीच फैला कूड़े का ढेर और गंदा पानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कमोबेश यही हाल सभी गांवों का है। जहां न तो सफाई होती है और न ही दवा का छिड़काव ही होता है।

जमुनहा में बाहर नहीं निकलता है गंदा पानी

जमुनहा बाजार में बस्ती के बीच कूड़े का ढेर लगा है और गंदा पानी भी भरा हुआ है। जमुनहा स्थित मां काली मन्दिर व जामा मस्जिद जाने वाले मार्ग पर कूड़े के ढेर व गन्दे पानी का जलभराव बराबर बना रहता है। जिससे पूजा करने वाले श्रद्वालुओं व मस्जिद में नमाज अदा करने वाले नमाजियों को इसी गन्दगी से होकर मजबूरन निकलना पड़ता है। जमुनहा के अन्य क्षेत्रों में भी गंदगी और कूड़े का ढेर लगा होने से परेशानी हो रही है। कैसे में मच्छरों की भरमार है और संक्रामक रोगों के फैलने का अंदेशा बना रहता है।

फत्तेपुर बनगई में नहीं होती है सफाई

जमुनहा क्षेत्र के ही फत्तेपुर बनगई में साफ सफाई नहीं होती है। गांव के बीच में नाली पटी होने से गंदा पानी भरा रहता है। नालियों में पटे कूड़े से दुर्गन्ध निकलती रहती है। इससे मच्छरों की भरमार है और संक्रामक रोगों का खतरा बना है। ग्रामीण साहेबदास, मोहन लाल, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि करीब छह महीने से सफाईकर्मी की तैनाती नहीं है। इसलिए साफ सफाई खराब है।

परसोहना में सफाईकर्मी कर रहा अधिकारियों का काम

परसोहना में भी साफ सफाई का बुरा हाल है। सफाईकर्मी की तैनाती के लिए ग्राम प्रधान कई बार अधिकारियों से फरियाद कर चुके हैं। लेकिन यहां तैनात सफाई कर्मी को सरकारी अधिकारियों की सेवा में भेज दिया गया था। तब से कोई सफाई कर्मी की तैनाती ही नहीं हुई। इसलिए न तो सफाई हुई और न ही दवा का छिड़काव ही हुआ है। मनिकौरा गांव में कीचड़ व कूड़ा पटा पड़ा है।

बरगदहा में ग्राम प्रधान का फोन नहीं उठाता है सफाईकर्मी

जमुनहा तहसील के ही बरगदहा गांव में सफाईकर्मी की तैनाती है जरूर लेकिन कभी गांव को नहीं आता है। सफाई कर्मी गांव के प्रधान की ही बात नहीं सुनता है तो आम लोगों की बात कौन करे। इसलिए सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। कूड़े के ढेर और गंदे पानी के कारण मच्छर तथा अन्य कीड़े पैदा हो गए हैं। ग्राम प्रधान हरिद्वार प्रसाद ने बताया कि सफाई कर्मी फोन नहीं उठाता है और न ही सफाई करने आता है।

गांवों में साफ सफाई और दवा छिड़काव के लिए सफाईकर्मियों की टीम लगाई गई है। जहां से भी शिकायत मिलती है। टीम को तैनात करके सफाई कराई जाती है। दवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। इसलिए दवा के बारे में पता लगा रहा हूं। जमुनहा क्षेत्र में साफ सफाई के लिए टीम भेजी जाएगी।

आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, डीपीआरओ

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें