आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलेगी बेहतर सुविधाएं-अवनीश
Shravasti News - जमुनहा विकास क्षेत्र के बालापुर में जच्चा बच्चा केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की गई है। इससे प्रसव की सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। डा अवनीश कुमार तिवारी ने इसका शुभारम्भ किया...

जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा विकास क्षेत्र के बालापुर के स्वास्थ्य उपकेन्द्र में जच्चा बच्चा केन्द्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किया गया है। इससे स्थानीय स्तर पर प्रसव की सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही आरोग्य मंदिर से स्वास्थ्य सेवाओं की कमी दूर होगी। जच्चा-बच्चा केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारम्भ सोमवार को मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डा अवनीश कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जच्चा बच्चा केन्द्र संचालित होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही बच्चों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से सामान्य रोगों का इलाज व स्वास्थ्य परामर्श मिलेगा। वहीं डा दिवाकर सिंह ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र तकनीकियों से विकसित किया जा रहा है। जच्चा बच्चा केन्द्र में स्थानीय स्तर पर प्रसव की सुविधा मिलेगी। आरोग्य मंदिर में लोगों को प्राथमिक उपचार की भी सुविधाएं मिलेगी। लोगों को छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्या के लिए अब जिला अस्पताल व सीएचसी नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा गांव में ही मिल जाएगी। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष भीम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मगन बिहारी वर्मा, सीएचओ रश्मि द्विवेदी, एएनएम संगीता देवी, आशा संगिनी आशा सिंह आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।