ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीनेपाली सीमा सील, पैदल आने जाने पर भी प्रतिबंध

नेपाली सीमा सील, पैदल आने जाने पर भी प्रतिबंध

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के...

नेपाली सीमा सील, पैदल आने जाने पर भी प्रतिबंध
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीWed, 14 Apr 2021 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले के अंदर पुलिस को मुश्तैद किया गया है तो सीमा पर एसएसबी टीमों को अलर्ट किया गया है। नेपाल सीमा को 13 अप्रैल से 15 अप्रैल शाम तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

गुरुवार को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है। मतदान की तैयारियां युद्ध स्तर पर की गई हैं और सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। नेपाल सीमा को मंगलवार शाम से पूरी तरह से सील कर दिया गया है और पैदल आने जाने में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसएसबी की टीमें लगातार भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट होकर गश्त कर रही हैं। चुनाव के दौरान राष्ट्रविरोधी तत्वों की ओर से गड़बड़ी फैलाये जाने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा तंत्र सीमा की हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। श्रावस्ती जिले में नेपाल से लगने वाली करीब 62 किलोंमीटर की खुली सीमा पर सुरक्षा के संघन जाल बिछाये गए हैं। इसमें सार्वजिनक मार्गों के साथ ही पगडंडी रास्तों पर एसएसबी के जवान दिन रात गश्त कर सुरक्षा कर रहे हैं। इतना ही नहीं नेपाल सुरक्षा प्रहरी भी सीमा पर सुरक्षा में सहयोग के लिए तत्पर हैं। बुधवार को एसएसबी चौकी भैंसाही के इन्सपेक्टर विनयजीत सिंह व सशस्त्र प्रहरी नेपाल के इंस्पेक्टर डिल्ली बेशी ने संयुक्त टीम के साथ पगडंडी रास्तों पर गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया। दोनों देशों के सुरक्षा जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक दूसरे का सहयोग करने को कहा। इसी तरह सिरसिया थाना क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर सुइया, सोनपथरी, बघौड़ा, रनियापुर, रामपुर आदि क्षेत्रों में भी एसएसबी जवान मुश्तैद होकर सीमा पर सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें