पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
Shravasti News - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश भर में शोक की लहर है। इकौना में वकीलों ने शोकसभा का आयोजन किया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संघ अध्यक्ष ने कहा कि उनका जाना देश के लिए...

इकौना, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह के निधन पर देश व प्रदेशभर में शोक की लहर है। जगह जगह शांक सभाएं आयोजित कर उनके लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है। इकौना में भी शोकसभा का आयोजन कर वकीलों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। तहसील अधिवक्ता संघ इकौना में संघ अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिवक्ता सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री का जाना देश के लिए क्षति है। वह महान अर्थशास्त्री थे। जिन्होंने अपने कार्यकाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागू की, ग्रामीण भारत के गरीब परिवारों को 100 दिनों का गारंटी रोजगार योजना प्रदान किया। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी कम करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राष्ट्र ने एक महत्वपूर्ण राजनेता, प्रख्यात अर्थशास्त्री और एक प्रतिष्ठित नेता खो दिया है। इस मौके पर महामंत्री श्रीधर द्विवेदी , रामकुमार शुक्ला, एके सिंह, पाटेश्वरी मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, वंशराज शुक्ला, विजय कुमार पांडेय, विष्णु कुमार गुप्ता, उदय राज पांडेय, सुरेंद्र मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव, सुमित कुमार मिश्रा, केके श्रीवास्तव, हुकुमचंद त्रिपाठी, ओमप्रकाश पाठक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।