Murder of Woman in Shravasti Police Arrests Accused Who Confessed to the Crime आशिक ने रास्ते से हटाने के लिए की प्रेमिका की हत्या, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsMurder of Woman in Shravasti Police Arrests Accused Who Confessed to the Crime

आशिक ने रास्ते से हटाने के लिए की प्रेमिका की हत्या

Shravasti News - श्रावस्ती में 7 दिसम्बर को एक महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। आरोपी बाबू उर्फ विजय पासवान को गिरफ्तार किया गया, जिसने प्रेमिका की हत्या कर शव नाले में फेंका था। महिला का शव 8 दिसम्बर को बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 26 Dec 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on
आशिक ने रास्ते से हटाने के लिए की प्रेमिका की हत्या

श्रावस्ती, संवाददाता। सात दिसम्बर को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने रास्ते से हटाने को प्रेमिका की हत्या कर शव नाले में फेंका था। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया। इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव स्थित सांधी नाले में आठ दिसम्बर को अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। इस पर पुलिस की ओर से शव को मर्चरी हाउस में रखाया गया। दो दिन बाद 10 दिसम्बर को महिला के पति ने जिला अस्पताल पहुंच कर महिला की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की थी। पति ने पुलिस को तहरीर देकर बाबू उर्फ विजय पासवान पुत्र राम बहादुर पासवान निवासी चिरैंधापुर थाना इकौना पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। बुधवार को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने महिला की हत्या करने वाले बाबू उर्फ विजय पासवान पुत्र राम बहादुर को पटहरिया पुल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विजय की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि मृतका का उसके साथ प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। पारिवारिक कलह के कारण व महिला से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या कर दी और शव बाइक से ले जाकर सेमगढ़ा के पास नाले में फेंक दिया। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी नितिन यादव, मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह, आरक्षी वीरेंद्र यादव, अभिषेक सिंह, रिषभ गौड़, सर्विलांस सेल से अभिषेक सिंह, इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे, मुख्य आरक्षी रामसिंह, आरक्षी सन्दीप यादव, आरक्षी प्रिन्स चौधरी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।