ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीविभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इकौना। संवाददाता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलमगीर ने गुरुवार...

विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीFri, 25 Jun 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

इकौना। संवाददाता

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलमगीर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलइार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की।

तहसील परिसर में तहसीलदार राम दयाल वर्मा को ज्ञापन देते हुए आलमगीर ने कहा कि कोरोना काल में आमलोगों के साथ ही व्यापारियों को भी भारी क्षति हुई। गरीबों, मजदूरों के साथ ही अन्य क्षेत्रों के लोगों का सरकार दे मदद की है। लेकिन व्यापारियों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जिले में व्यापारियों को लम्बे समय तक लाकडाउन की स्थिति का सामना करना पड़ा है। उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। नौ सूत्रीय मांग पत्र में व्यापारी के हित में आर्थिक पैकेज देने, लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल माफ करने तथा बैंकों के ब्याज माफ करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नसीम चौधरी ने जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने, कोविड-19 से मृत्यु होने वाले व्यापारियों के परिजनों को दस लाख रूपये का मुआवजा देने तथा कोरोना काल में लोन की किस्त का एनपीए समय तीन माह से बढ़ाकर नौ माह करने की मांग की है। इसके साथ ही लंबे समय तक कर दाता रहे व्यापारियों को 65 वर्ष की आयु के बाद सम्मान जनक पेशन देने, व्यापारियों के संवैधानिक अधिकारों वाला एक संगठन बनाने तथा समस्त व्यापारिक क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें