शिविर का आयोजन कर दी गई विधिक जानकारी
श्रावस्ती। संवाददाता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दो सप्ताह का महा...

श्रावस्ती। संवाददाता
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दो सप्ताह का महा अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर डीपीआरसी भिनगा में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु दत्त अस्थाना ने कहा कि किसी भी मामले में मध्यस्थता होना जरूरी है। ऐसा करके कई मामले निपटाए जा सकते हैं। लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई प्रकार के लंबित मामले निपटाए जाएंगे। कानून से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है। जिस तरह से परिवार के नियम कानून होते हैं। उसी प्रकार पंचायत व देश के भी नियम कानून होते हैं। यह नियम इसलिए बनाए जाते हैं, ताकि आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। हर व्यक्ति किसी न किसी तरह कानून से जुड़ा होता है। किसी भी अपराध की सुनवाई अगर न्यायालय में होती है, तो उस व्यक्ति के सभी पक्षों की जांच होती है और उसे न्याय दिलाया जाता है। इस मौके पर बृजेश कुमार पाण्डेय, अजीत कुमार तिवारी, ओमकार नाथ चौधरी, दयाराम, माता प्रसाद, सुन्दरपता, राजेश कुमार यादव, आलोक सिंह, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
