Illegal Ultrasound Centers Raided in Jamunha Three Shut Down प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं मिले, तीन अल्ट्रासाउंड सेन्टर बंद कराए, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsIllegal Ultrasound Centers Raided in Jamunha Three Shut Down

प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं मिले, तीन अल्ट्रासाउंड सेन्टर बंद कराए

Shravasti News - जमुनहा में एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। तीन सेंटरों में प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिले और जरूरी अभिलेख भी पूरे नहीं थे। इसके चलते सभी तीन सेंटरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 18 Sep 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं मिले, तीन अल्ट्रासाउंड सेन्टर बंद कराए

जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अवैध अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन सेन्टरों पर प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिले। इसके साथ ही जरूरी अभिलेख व चिकित्सकों के न होने के कारण छापा मारने गई टीम ने तीनों सेन्टरों को बंद करवा दिया। उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय कुमार राय व मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. ठाकुर दास ने संयुक्त टीम के साथ गुरुवार को क्षेत्र के वीरगंज बाजार में संचालित विशाल डायग्नोस्टिक सेंटर, आकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर व आयुष अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की। जांच के दौरान यहां कई तरह की खामियां पाई गई। साथ ही तीनों सेन्टरों में प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिले।

इन सेन्टरों के जरूरी कागजात पूरे नहीं मिले। इस पर तीनों सेन्टरों को बंद करा दिया गया। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में बिना अनुमति और पंजीकरण के किसी भी प्रकार की जांच नहीं की जाएगी। बिना मानक पूरा किए यदि सेन्टरों का संचालन करते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम की छापेमारी के दौरान सेंटरों के संचालकों में हड़कम्प मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।