मिर्जापुर चौराहे पर अवैध रूप से चल रहा टैक्सी स्टैंड
Shravasti News - गिरंटबाजार में मिर्जापुर और बदला चौराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन के टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं। इसके अलावा, यहां गांजा और चिप्पड़ भी खुलेआम बिक रहे हैं, जिससे युवा नशे के आदी हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस...

गिरंटबाजार। थाना हरदत्त नगर गिरंट के मिर्जापुर चौराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन के टैक्सी स्टैंड चल रहा है। जहां से लखनऊ तक के लिए टैक्सी चल रही है। इसी तरह इसी थाना क्षेत्र में बदला चौराहा के पास एक भट्ठे से भी अवैध रूप से स्टैंड चलाया जा रहा है। जहां से लंबी दूरी की बसें आती जाती हैं। यहां न तो कभी जांच होती है और न कोई कार्रवाई होती है। ढाबलियों में बेंचा जा रहा गांजा व चिप्पड़
गिरंटबाजार। गिरंट थाने के मिर्जापुर चौराहा व बदला चौराहा पर खुले आम ढाबली में गांजा व चिप्पड़ बिक रहा है। इस नशेड़ी कारोबार के चलते क्षेत्र के युवा नशे के आदी हो रहे हैं। लोगों ने इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।