Illegal Logging Prevention Trenches Dug Around Haradatt Nagar Forest अवैध कटान रोकने के लिए गिरंट जंगल के रास्तों पर खोदी गई खांई, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsIllegal Logging Prevention Trenches Dug Around Haradatt Nagar Forest

अवैध कटान रोकने के लिए गिरंट जंगल के रास्तों पर खोदी गई खांई

Shravasti News - हरदत्त नगर के गिरंट जंगल में अवैध कटान को रोकने के लिए जंगल के चारों ओर खांई खोदी जा रही है। वनक्षेत्राधिकारी राम मिलन ने सुरक्षा के लिए पगडंडी रास्तों को बंद किया है। इससे मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 30 Dec 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on
अवैध कटान रोकने के लिए गिरंट जंगल के रास्तों पर खोदी गई खांई

गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट जंगल में अवैध कटान रोकने के लिए जंगल के चारो ओर खांई खोदी जा रही है। जंगल को जाने वाले पगडंडी रास्तों को बंद किया जा रहा है। ताकि चोरी छिपे लोग जंगल में प्रवेश न कर सकें। वन संपदा को बचाने के लिए वनक्षेत्राधिकारी राम मिलन ने सुजानडीह बीट जंगल में सड़कों से सीधे जंगल के अंदर बनी सड़कें और पगडंडी रास्तों पर खांई खोदाई कराई जा रही है। रविवार को जेसीबी मशीन को बुलाकर रास्तों पर सुरक्षा की दृष्टि से खांई खोदवा कर उस पर आवागमन बंद करा दिया। अब जंगल में मोटरसाइकिल से सैर-सपाटा करने वाले और जंगल में आसानी से टैक्टर ट्राली ले जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध लग जाएगा। हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र में दो बीट हैं। जिसमें सुजानडीह बीट तथा औसानकुंडी बीट जंगल है जहां गांव से जंगल रास्ता खुला रहता। ठंडक में कोहरे का प्रकोप इस तरह बढ़ जाता है कि आसानी से वनकर्मियों को चकमा देकर जंगल की बेशकीमती लकड़ी को काटकर उठा ले जाते थे। लेकिन रास्ते बंद होने से वन माफिया आसानी से जंगल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।