Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsIllegal Logging Arrest in Shravasti Four Logs Seized
चार बोटा लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार

चार बोटा लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार

संक्षेप: Shravasti News - श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र में राम गोपाल नामक व्यक्ति को अवैध रूप से तीन बोटा साखू और एक बोटा शीशम काटने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार बोटा जंगली लकड़ी...

Mon, 28 July 2025 01:30 AMNewswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्ती
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के मदारगढ़ निवासी राम गोपाल पुत्र राममिलन जंगल से अवैध रूप से काटकर तीन बोटा साखू व एक बोटा शीशम लाया था। मुखबिर की सूचना पर सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने रविवार को टीम के साथ छापेमारी की आरोपी के कब्जे से चार बोटा जंगली लकड़ी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक गौरव सिंह, मुख्य आरक्षी भोला सिंह, ज्ञानेंद्र शुक्ल व आरक्षी कुलदीप गुप्ता शामिल रहे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।