Illegal Encroachments Demolished on India-Nepal No Man s Land नो मेंस लैंड पर बने पांच अवैध अतिक्रमण ढहाए गए, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsIllegal Encroachments Demolished on India-Nepal No Man s Land

नो मेंस लैंड पर बने पांच अवैध अतिक्रमण ढहाए गए

Shravasti News - भारत-नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड में मिले पांच अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस और एसएसबी के जवान तैनात रहे। संबंधित पक्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 31 Aug 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
नो मेंस लैंड पर बने पांच अवैध अतिक्रमण ढहाए गए

श्रावस्ती, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर स्थित नो मेंस लैंड पर मिले पांच अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अवैध अतिक्रमण का ध्वस्त करा दिया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस व एसएसबी के जवान तैनात रहे। सिरसिया थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे भरथा रोशन गढ़ में 10 लोगों ने नो मेंस लैंड पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। राजस्व टीम की ओर से मौके की जांच की गई और नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण पाया गया। पूर्व में पांच अतिक्रमण हटवा दिया गया था।

शेष अतिक्रमण हटावाने की कार्रवाई की जा रही थी। रविवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर राजस्व टीम, पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चिन्हित अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। जिसमें ग्रामीण अनस खान पुत्र हबीब का सेप्टिक टैंक, कैफुल बरा उर्फ टेढ़े पुत्र मो. शफी का छज्जा, अनिल कुमार पुत्र सहदेव का टीन शेड, अहमद हुसैन पुत्र गौहर का फूस का मढ़हा व तस्ददुफ हुसैन पुत्र वारिश का छज्जा नो मेंस लैंड में था। जिसे ढहा दिया गया। प्रशासन की ओर से संबंधित पक्षों को 15 मई 2025 को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अवैध कब्जेदारों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस मौके पर भिनगा एसडीएम अशीष भरद्वाज, भिनगा सीओ सतीश कुमार शर्मा अदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।