Hospitals Unprepared for Winter Patients Rely on Home Blankets वार्डों में नहीं लगे रूम हीटर, ठंड से बचाव के इंतजाम अधूरे, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsHospitals Unprepared for Winter Patients Rely on Home Blankets

वार्डों में नहीं लगे रूम हीटर, ठंड से बचाव के इंतजाम अधूरे

Shravasti News - पड़ताल -अस्पतालों में घर से लाया शाल व कम्बल ओढ़े मिले मरीज -खिड़कियों में लगी

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 3 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on
वार्डों में नहीं लगे रूम हीटर, ठंड से बचाव के इंतजाम अधूरे

पड़ताल -अस्पतालों में घर से लाया शाल व कम्बल ओढ़े मिले मरीज

-खिड़कियों में लगी जाली, शीशे व परदा नदारद मिले

श्रावस्ती, संवाददाता टीम। मरीजों को ठंड से बचाने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार नहीं है। मरीज वार्डों में न तो रूम हीटर लगे हैं और न ही ठंड से बचाव के लिए अन्य इंतजाम किए गए हैं। जबकि दिसम्बर का महीना शुरू हो गया है और सुबह शाम व रात में ठंड बढ़ गई है।

अस्पतालों में मरीजों को ठंड से बचाव के अब तक किए गए इंतजाम का हाल जानने के लिए मंगलवार को हिन्दुस्तान ने अस्पतालों की पड़ताल की। संयुक्त जिला अस्पताल के मरीज वार्ड में कुछ ही मरीज भर्ती मिले। लेकिन वार्ड में रूम हीटर की व्यवस्था नहीं मिली। कुछ खिड़कियों के शीशे गायब मिले। जिसमें केवल जाली लगी पाई गई। भर्ती मरीजों से बातचीत में पता चला कि उन्हें बिछाने के लिए चादर तो दिया गया है। लेकिन ठंड से बचाव के लिए कम्बल नहीं मिला है। रात में काफी ठंड होने लगी है। ठंड से बचाव के लिए घर से कम्बल मंगाया गया था। जिसे ओढ़ कर रात काटनी पड़ रही है। इमरजेंसी वार्ड में खिड़की के शीशे टूट हुए थे। ठंड से बचाव के लिए खिड़कियों पर परदा नहीं लगाया गया है। इन दिनों खासा ठंड का एहसास होने लगा है। दिन में धूप होने पर तो ठंड का असर कम रहता है। लेकिन सुबह और शाम के साथ रात में अच्छी खासी ठंड होने लगी है। इसके बाद भी जिला अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम अभी तक नहीं किए गए हैं। लोगों को न तो कम्ब्ल मुहैया कराया जा रहा है और न ही रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। जिससे कि मरीज रात में ठंड से बच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।