प्रधान के लिए 65 और बीडीसी के लिए 54 प्रतिशत से अधिक मतदान

श्रावस्ती में पंचायत उपचुनाव में उच्च मतदाता उत्तराधिकारियों और पुलिस के निर्देशन में मंगलवार को संपन्न हुआ।

प्रधान के लिए 65 और बीडीसी के लिए 54 प्रतिशत से अधिक मतदान
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 6 Aug 2024 02:38 PM
हमें फॉलो करें

श्रावस्ती। संवाददाता पंचायत उपचुनाव में मंगलवार को एक ग्राम प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतदान कराया गया। जिसमें ग्राम प्रधान के लिए 65 प्रतिशत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। डीएम अजय कुमार द्विवेदी तथा एसपी घनश्याम चौरसिया ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।

पंचायत उप चुनाव के लिए विकास खण्ड सिरसिया के हेमपुर और खैरी तराई में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मंगलवार को चुनाव कराया गया। जहां पर 03 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जहां पर 54.77 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह से विकास खण्ड हरिहरपुररानी के हरिहरपुररानी में ग्राम प्रधान के लिए मतदान कराया गया। जहां पर कुल 65.78 प्रतिशत मतदान किया गया। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों व कर्मचारियो तथा सुरक्षा में लगे पुलिस के अधिकारियों को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्ध अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने वहीं पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि मतदान के दौरान यदि कोई व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने कि कोशिश करें, तो तत्काल उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जोनल मजिस्ट्रेट उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकरी डॉ विनोद कुमार अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं निर्वाचन में लगे कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें