Gun Seized in Eastern Sohailwa Forest During Patrol by SSB and Forest Team झाड़ियों में मिली शिकार करने वाली बंदूक, छर्रा व बारूद, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsGun Seized in Eastern Sohailwa Forest During Patrol by SSB and Forest Team

झाड़ियों में मिली शिकार करने वाली बंदूक, छर्रा व बारूद

Shravasti News - पूर्वी सोहेलवा रेंजर अनिमेष वर्मा और एसएसबी की टीम ने जंगल में गश्त के दौरान नई काटी गई झाड़ियों में एक बंदूक, लोहे के छर्रे, चाकू और बारूद बरामद किया। यह सामान शिकारियों द्वारा छिपाया गया था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 1 Oct 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
झाड़ियों में मिली शिकार करने वाली बंदूक, छर्रा व बारूद

श्रावस्ती,संवाददाता। पूर्वी सोहेलवा रेंजर अनिमेष वर्मा व एसएसबी बीओपी डगमरा के सहायक सेना नायक सुजीत कुमार मंगलवार देर शाम को वन व एसएसबी टीम के साथ पूर्वी सोहेलवा जंगल में गश्त कर रहे थे। इस दौरान आरक्षित वन क्षेत्र मेड़किया बीट के कक्ष संख्या एक में पगडंडी मार्ग के किनारे नई काटी गई झाड़ियां एकत्र मिलीं। जिसे हटाने पर बंदूक बरामद की गई। जिसे जब्त कर लिया गया है। गश्त के दौरान एसएसबी व वन विभाग की टीम को सड़क के किनारे नई काटी गई झाड़ियों का ढेर देख कर शक हुआ। इस पर झाड़ हटाया गया तो उसमें एक भरुई बंदूक, 21 नग लोहे का छर्रा, दो चाकू व करीम 30 ग्राम बारूद बरामद हुआ।

जिसे जब्त कर टीम ने आस पास छापेमारी की लेकिन मौके पर कोई भी नहीं मिला। बरामद असलहा व अन्य सामग्री को जब्त कर रेंजरी लाया गया। साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए सिरसिया पुलिस को लिखित सूचना भेजी गई। अनिमेष वर्मा ने बताया कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बंदूक शिकारियों की है। जो टीम को देख कर बंदूक व अन्य सामान छिपा कर फरार हो गए। छापेमारी टीम में ज्वाला प्रसाद उपाध्याय, सुमित पाण्डेय, विवेक शुक्ला, नरेश कुमार, बृजेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।